सप्तश्लोकी दुर्गा Saptashlokee Durga
भगवान् सदाशिव ने माता दुर्गा से पूछा- हे देवी! आपके भक्तो को ऐसा क्या करना चाहिए कि आपकी कृपा उनपर बनी रहे और उनके समस्त कार्य बड़ी सरलता से हो जाएँ | जगज्जननी माँ ने बताया कि इस स्तोत्र का सच्चे ह्रदय से पाठ करने से व्यक्ति के दुःख,दरिद्रता और भय का नाश होता है, स्वास्थ्य तथा मंगलमय जीवन मिलता है और सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है | सप्तश्लोकी दुर्गा शिव उवाच देवी ! त्वं भक्त सुलभे सर्व कार्य विधायिनी कलौ हि कार्य सिद्धयर्थं उपायं ब्रूहि यत्नतः देव्युवाचः श्रुणु देव ! प्रवक्ष्यामि कलौ सर्वेष्ट साधनं मया तवैव...
टिप्पणियाँ